The condition of former President and senior Congress leader Dr. Pranab Mukherjee remained stable. This information has been given by Army Hospital. The Army Hospital said in the medical bulletin issued on Monday morning that Pranab Mukherjee's condition is still critical and he is being monitored. Currently on ventilatory support.
पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर बनी हुई. ये जानकारी आर्मी हॉस्पिटल की ओर से दी गई है. आर्मी हॉस्पिटल ने सोमवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनकी निगरानी की जा रही है. फिलहाल वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं.
#PranabMukherjee #PranabMukherjeeHealth #oneindiahindi